गैंगरेप पीड़िता की लखनऊ में मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
12 दिन पहले पीलीभीत में जिंदा जलाई गई थी
लखनऊ: पीलीभीत में बीती सात सितंबर को एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इतना ही नहीं आरोपियों ने किशोरी को डीजल डालकर जला दिया था। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही किशोरी ने आज सोमवार को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। लखनऊ पुलिस किशोरी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंपेगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया हैं।
यह भी पढ़ें: हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाना खाने से 30 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार शहर के माधोटांडा इलाके के एक गांव में किशोरी के साथ सात सितंबर को किशोरी से दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद एक आरोपी ने किशोरी पर डीजल डालकर आग लगा दी थी। जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। उसका कई दिन तक जिला अस्पताल में इलाज चला, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया था। विगत 11 सितंबर से लखनऊ में उसका उपचार चल रहा था। रविवार की रात किशोरी ने दम तोड़ दिया। फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। तीन दिन पहले ही मामले की विवेचना कर रहे सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम ने लखनऊ पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए थे।
आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद किशोरी को जलाने के बाद वह गंभीर रूप से झुलसने की वजह से बेहोश होकर गिर गई थी। उसको कुछ समय बाद जब होश आया तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके साथ ही दोनों आरोपित राजवीर और ताराचंद्र उर्फ तरूण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एक तरफ जहां किशोरी की मौत के बाद गांव में रिश्तेदारों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें: UP News: बाराबंकी में कच्ची दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, मलबे के नीचे दबकर मासूम भतीजे और बुआ की दबकर मौत