योगी सरकार का बड़ा ऐलान
वरिष्ठ पत्रकारों को मिलेगी पेंशन
विभागीय निर्देश किए जारी
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में पत्रकारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, योगी सरकार भी अब उत्तराखंड सरकार की तरह प्रदेश के पत्रकारों को लेकर बड़ा एलान किया है, कि वरिष्ठ पत्रकारों को राज्य सरकार पेंशन देगी।
60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पत्रकारों को मिली पेंशन
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर विभागीय निर्देश जारी कर दिया गया है। 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पत्रकारों के लिए पेंशन की सुविधा होगी। पूरे प्रदेश के पत्रकारों को पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। हालांकि, इस संबंध में 26 जुलाई को ही पत्र भेजकर सभी जिलों से सूची मांगी गई थी। मगर अभी तक किसी भी जिले से सूची नहीं आ सकी है। इसलिए, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर निदेशक अंशुमान त्रिपाठी ने एक पत्र दोबारा जारीकर एक हफ्ते में लिस्ट देने को कहा है।
अन्य राज्यों की तर्ज पर यूपी में भी पत्रकारों को मिलेगी पेंशन
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन का तोहफा देने जा रही है। देश के कुछ अन्य राज्यों की तर्ज पर यूपी में भी पत्रकारों को पेंशन देने की तैयारी शुरू हो गई है। उ.प्र. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिकारियों से 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले पत्रकारों का विवरण मांगा है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर है। लंबे समय से यूपी के पत्रकार पेंशन की मांग कर रहे थे।