Breaking News

Up Nikay Chunav 2023: नगर पालिका सीट जहां से बीजेपी ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

  • योगी और स्मृति के गढ़ में बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों ने मनवाया लोहा

  • जानिए किसने कहां से मारी बाजी  

  • नगर पालिका सीट जहां से बीजेपी ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी

Up Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। इस चुनाव में बीजेपी का बड़ा सियासी प्रयोग सफल होता दिख रहा है। बीजेपी ने निकाय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। 395 मुस्लिम उम्मीदवार पर बीजेपी ने दांव लगाया है। इनमें 6 नगर पालिका परिषद और 32 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा बाकी पार्षद के उम्मीदवार हैं।

बीजेपी ने मुस्लिम चेहरों को सबसे ज्यादा टिकट पश्चिमी क्षेत्र में दिया है। बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 18 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। ब्रज क्षेत्र में 8, अवध क्षेत्र में 6, गोरखपुर क्षेत्र में 2 मुस्लिम चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया था। सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में सभासद और पार्षदों के टिकट भी मुस्लिमों को दिए गए हैं। गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी हकीकुन निशा चुनाव जीत गई हैं। वहीं, अमेठी नगर पालिका के वार्ड पार्षद के लिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली जैबा खातून ने भी चुनाव जीत लिया है। नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी शहजाद ने 15 वोट से जीत दर्ज की है। नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना ने 317 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें 570 वोट मिले हैं।

नगर पालिका सीट जहां से बीजेपी ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी-

1. बिजनौर की अफजलगढ़ पालिका अध्यक्ष सीट से बीजेपी की खतीजा मैदान में हैं। वह आगे चल रही हैं।

2. रामपुर की टांडा पालिका अध्यक्ष के लिए मेहनाज जहां अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवार आगे है और बीजेपी पीछे चल रही है।

3. रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बीजेपी से डॉ. मुसेरत मुजीब मैदान में हैं। वे पीछे चल रहे हैं।

4. बदायूं की ककराला पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी से मरगून अहमद खां प्रत्याशी हैं। वे पीछे चल रहे है और निर्दलीय प्रत्याशी आगे है।

5. आजमगढ़ की मुबारकपुर पालिका अध्यक्ष के लिए तमन्ना बानो अपना किस्मत आजमा रही हैं। बीजेपी प्रत्याशी अपने विरोध से काफी आगे चल रहे हैं।

6. नगर पंचायत सीट जहां से बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

1. नसीराबाद सीट से अनीसा बानो को बीजेपी ने मैदान उतारा है।

2. मुरादाबाद की भोजपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर फरखंदा अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

3. बरेली बोहरा टांडा नगर पंचायत सीट से मोहम्मद नदीम उल हसन बंजारा मैदान में हैं।

4. सिवालखास नगर पंचायत सीट से बीजेपी की रशीदा बेगम मैदान में हैं।

5. राटौल नगर पंचायत सीट से बीजेपी की मुंतजिर चैधरी किस्मत आजमा रहे हैं।

6. मुरादाबाद की उमरी कला सीट से रिजवान अहमद मैदान में है।

7. अमरोहा की ओझारी सीट से बीजेपी के वसीम अल्वी किस्मत आजमा रहे हैं।

8. संभल की सीट से सिरसा कौसर अब्बास मैदान में हैं।

9. मुरादाबाद की ढकिया सीट से बीजेपी की भूरी मैदान में हैं।

10. भोजपुर धर्मपुर सीट से फरखंदा किस्मत आजमा रही हैं। 11. रामपुर की केमरी सीट से जैतून बेगम मैदान में हैं।

12. रामपुर की नरपत नगर सीट से शाहे आलम खां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

13. अमरोहा की जोया सीट से अब्दुल सलाम बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

14. अमरोहा की नौगांवा सादात से मुस्लिमा खातून मैदान में हैं।

15. बिजनौर की मंडावर सीट से मोहम्मद अजमल मैदान में है।

16. बिजनौर की जलालाबाद सीट से फिरोजा खातून अपना किस्मत आजमा रही हैं।

17. बिजनौर की सहसपुर सीट से निशा परवीन मैदान में हैं। 18. बिजनौर की साहनपुर सीट से बीजेपी की तासिम राईन मैदान में हैं।

पार्षद सीट पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी-

वाराणसी नगर निगमः जमालुद्दीन्पुरा से अहमद अंसारी, बधू कच्ची बाग से रेशमा बीबी और मदनपुरा से हुमा बानो को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है।

गोरखपुर नगर निगमः बाबा गंभीरनाथ नगर सीट से हकीबुलन्निशा लखनऊ नगर निगमः कल्बे आबिद से कौसर मेंहदी शम्सी आजाद और हुसैनाबाद से लुबना अली खान मैदान में हैं।

बीजेपी ने अलीगढ़ के 18 निकायों में 347 पदों पर कुल 20 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इनमें नगर निगम के 90 वॉर्ड में से 19 पार्षद पदों पर मुस्लिम प्रत्याशी हैं, जिसमें 15 पसमांदा समाज से हैं। इसी तरह बरेली नगर निगम में पार्षद पद की 6 सीटों पर बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। मुरादाबाद जिले में 3 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं। नगर निगम के पार्षद पद के लिए 14 प्रत्याशियों में 11 पसमांदा समाज से हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …