Breaking News

Up Nikay Chunav 2023: अखिलेश के ट्वीट वाली महिला ने झाड़ा पल्ला

  • अखिलेश के ट्वीट वाली महिला ने झाड़ा पल्ला

  • ढोलपुरा इलाके का ये है मामला 

  • वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप 

Up Nikay chunav:सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोटरों को पैसे देने का आरोप जड़ा था। इस वीडियो में फिरोजाबाद की जो महिला दिखाई दे रही है, उसने अपनी सफाई पेश की है। रुपए लेने वाली महिला ने कहा उसको कन्यादान के रुपए मिले हैं।

ढोलपुरा इलाके का ये है मामला 

फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 25 ढोलपुरा में 62 वर्षीय महिला रहती है। यह वही महिला है जो अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में दिख रही है। जब इस महिला से ‘न्यूजट्रैक’ ने पूछा तो महिला बेहद परेशान दिखी। वह झल्लाकर बोली- ‘किसी प्रत्याशी ने कोई पैसे नहीं दिए। उसके नातनी की शादी हुई थी। कन्यादान के रुपए थे वही उसे देने आए थे।’ अपने घर के दरवाजे पर खड़ी रेशमा के परिवार में आर्थिक तंगी साफ झलक रही थी। इसी तरह वहीं के एक अन्य स्थानीय नागरिक राजकुमार स्थानीय कहा कि मुनेंद्र यादव(उम्मीदवार)ने मुझे भी लिफाफा दिया था। जिसमें मुझे यह नहीं मालूम कि रुपए थे या नहीं लेकिन मैंने वापस कर दिया।

कुछ दिनों पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोटरों के बीच पैसे बांटे जाने का आरोप लगाते हुए यह वीडियो अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किया गया था। इसलिए पुलिस भी सक्रिय हो गई और महिला से पूछताछ करने पहुंची। लेकिन इस बारे में जिला प्रशासन ने अभी चुप्पी साध रखी है। वहीं महिला बार-बार यह कह रही है कि उसे किसी ने भी रुपए नहीं दिए हैं। उसे केवल कन्यादान के रुपए देने आए थे। उसे किसी राजनीतिक पार्टी से कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि फिरोजाबाद में 4 मई को मतदान होना है। चुनावों में रुपए का वितरण होना कोई नई बात नहीं रही है, लेकिन यहां यह खास बात है कि अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट किया कि फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रुपए बांट रहे हैं।

ये कहना है आरोपी भाजपा कार्यकर्ता का 

इस मामले में भाजपा प्रत्याशी वार्ड नंबर 25 मुनेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ‘इतने बड़े नेता को बिना सिर पैर की बात ट्वीट करना शोभा नहीं देता है। कहीं मेरे हाथ का लिफाफा दिया हुआ या कहीं मेरा फोटो है क्या।’ ‘बेवजह किसी वार्ड के सेवक को जलील करना, उसकी छवि को खराब करना अच्छा नहीं लगता। महिला ने भी कहीं मेरा नाम नहीं लिया कि पार्षद ने पैसे दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश है क्योंकि जो वार्ड नंबर 25 ढोलपुरा है यह समाजवादी पार्टी का गढ़ है। यहां तक कि लोगों को यहां वोट तक नहीं डालने दिया जाता। पोलिंग के अंदर मशीनों पर इनके लोग खड़े हो जाते हैं वह वोट तक नहीं डालने देते। समाजवादी पार्टी को यह लग रहा है कि अब यहां पर कमल का फूल खिलने वाला है इसलिए यह सब हो रहा है।’ दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी मुनेंद्र सिंह यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …