Breaking News

UP Nikay Chunav 2023: इस बार यूपी में कुल 4 लाख से अधिक मतदाता

  • जनपद में 21 हजार युवा देगा पहली बार वोट

  • इस बार यूपी में कुल 4 लाख से अधिक मतदाता

  • जाने कहाँ कितना है मतदाता

UP Nikay Chunav : हरदोई में 4 मई को नगर पालिका समेत नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पद पर मतदान होना है।निकाय चुनाव के नजदीक आते ही जिला प्रशासन चुनाव कार्यक्रम में जुट गया था।सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट पुनः निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश जारी किए गए थे जिसमें जनपद ने कई नाम नए वोटर के तौर पर शामिल हुए जबकि कई मतदाताओं के नाम शहर, जिला बदलने व निधन हो जाने पर वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए।

इस वर्ष नगर निकाय चुनाव में 422227 मतदाता जनपद में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।नगर निकाय चुनाव में लगभग 21000 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेगा।पहली बार मतदान का अवसर मिलने पर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।इस बार युवा मतदाता किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताते है यह देखने वाली बात होगी।युवा मतदाताओं को लेकर राजनीतिक दल भी काफी सक्रिय हैं नगर निकाय घोषणा पत्रों में युवाओं को काफी प्रलोभन दिया गया है। ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने युवा प्रत्याशियों पर दांव लगाया है।पहली बार मतदान करने वाला युवा समाज से जुड़ा व शिक्षक है जो क्षेत्र की समस्याओं व विकास करने वाले प्रत्याशियों को अच्छे से समझ कर अपना बहुमूल्य वोट देगा।जनपद में महिलाएं भी नगर निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली हैं।सभी नगर पालिका में 201418 महिलाओं के वोट हैं ऐसे में महिला मतदाताओं की भूमिका भी निकाय चुनाव में अहम है।

जाने कहाँ कितना है मतदाता

नगर निकाय चुनाव की बात की जाए तो हरदोई जिले में कुल चार लाख 22 हज़ार 227 मतदाता है जिसमें से 2 लाख 20 हज़ार 809 पुरुष, 2 लाख 1 हज़ार 418 महिला मतदाता है जो इस बार नगर निकाय चुनाव में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करेंगी।हरदोई नगर पालिका में 107475 वोट है, बिलग्राम में 24625 वोट है मल्लावां में 30471 वोट है,सांडी में 21222 वोट हैं,,पिहानी में 29423 वोट है,शाहाबाद में 86822 वोट है,संडीला में 55647 वोट है, मधोवगंज में 9380 वोट है,कुरसठ में 4887 वोट है ,पाली में 18204 वोट है,बेनीगंज में 9000 वोट है,गोपामऊ में 12141 वोट है और कछौना में 12930 वोट है

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …