Breaking News

UP : अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लेंगे हर मरीज से जानकारी, कभी भी कर सकते हैं कॉल

  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लेंगे हर मरीज का अपडेट

  • पहली बार यूपी में लागू होगा ये सिस्टम

  • हेल्थ मिनिस्टर के पास होगी ट्रीटमेंट हिस्ट्री

  • कभी भी मरीज को कॉल कर सकते हैं डिप्टी सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास अब सरकारी अस्पतालों में आने वालें हर मरीजों की जानकारी होगी। शासन स्तर से सभी सरकारी अस्पतालों को शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि, वह अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले हर मरीज की डिटेल हर दिन डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को भेजें। महानिदेशक ने CMO समेत सभी सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों को इसके लिए पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के चलते रेलवे को भारी नुकसान, 2 दिनों के अंदर 5900 टिकट निरस्त

यूपी में पहली बार हो रही यह व्यवस्था

बता दें कि, इस तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रही है। अब मंत्री के पास प्रदेशभर के हर मरीज का विवरण होगा। इसके साथ ही अब स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक कभी भी किसी भी मरीज को सीधे कॉल करके अस्पताल में इलाज और सुविधाओें के बारे में पूछ सकते हैं।

मृतक और रेफर मरीजों का भी होगा विवरण

अस्पताल में पंजीकरण कराने वाले मरीज, भर्ती होने वाले मरीज, डिस्चार्ज और रेफर किए जाने वाले मरीजों की भी सूची हर रोज देनी होगी। इतना ही नहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों को भी ब्यौरा अस्पताल के अधीक्षक को देना होगा।

इससे स्वास्थ्य मंत्री यह जानने का प्रयास करेंगे कि जिस मरीज की मौत हुई है, क्या उसे सही इलाज मिला या लापरवाही की गई है। बता दें कि इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री लगातार सरकारी अस्पतालों का दाैरा कर रहे हैं और हकीकत देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Azamgarh By-election: आजमगढ़ उपचुनाव से पहले SP को झटका, कल्पनाथ पासवान ने थामा BJP का दामन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …