Breaking News

UP Police को मिला प्रतीक चिन्ह, DGP डा. डीएस चौहान ने किया अनावरण

  • उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला अपना प्रतीक चिन्ह
  • सिपाही से लेकर डीजीपी तक सभी अपनी वर्दी पर लगाएंगे नया प्रतीक चिन्ह
  • डीजीपी डीएस चौहान ने प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण

 

लखनऊ।  यूपी पुलिस के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। उसे अपना प्रतीक चिन्ह उसे पहली बार अपना प्रतीक चिन्ह मिल गया है। डीजीपी डा डीएस चौहान ने  प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया और उसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की वर्दी पर लगाया गया। पुलिस की भाषा में प्रतीक चिन्ह को इनसिग्निया कहा जाता है इस प्रतीक चिन्ह  इनसिग्निया को डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपनी वर्दी पर लगाएंगे। इसे वर्दी की शर्ट की दाहिनी जेब के ऊपर लगाया जाएगा।

 DGP से सिपाही तक करेंगे धारण
अब डीजीपी से लेकर सिपाही तक पुलिस चिन्ह को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेमप्लेट के ऊपर धारण करेंगे। अभी पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिन्ह धारण करते हैं। यूपी पुलिस के प्रतीक चिन्ह में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है और उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है और बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हैं।

डीजीपी ने इन्हें लगाया इनसिग्निया
पुलिस चिन्ह समारोह में डीजीपी ने डीजी जेल आनन्द कुमार] डीजी] एसएसआइटी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी पावर कारपोरेशन एनएन साबत] डीजी फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा, डीजी प्रशिक्षण डा संजय एम तरडे] एडीजी अपराध एमके बशाल] एडीजी यातयात अनुपम कुलश्रेष्ठ, आइजी कानून-व्यवस्था डा संजीव गुप्ता] एएसपी एसएसआइटी श्वेता श्रीवास्तव, एसपी यातायात एपी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महिला व बाल सुरक्षा संगठन सौम्या पांडेय, उपनिरीक्षक रेलवे नजर अब्बास,निरीक्षक निजी,सुरक्षा अधिकरण सच्चिदानन्द राय, मुख्य आरक्षी यातायात निदेशालय शशांक बाबू शुक्ला तथा महिला आरक्षी एएनटीएफ पूजा कार्की को प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

 

स्थापना के 159 वर्ष बाद मिला चिन्ह
उत्तर प्रदेश पुलिस बल की स्थापना के 159 वर्ष बाद उसे अपना प्रतीक चिन्ह मिला है। इसकी कल्पना इसी पंद्रह अगस्त के अवसर पर की गई थी। डीजीपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रीतक चिन्ह का अनावरण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत गणराज्य के सबसे पुराने पुलिस विभागों में से एक है और दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल है। इसे पुलिस  1861 के तहत वर्ष 1863 में संयुक्त प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय के रूप में स्थापित  किया गया था जो 159 वर्ष पुराना बल है। वर्तमान में पंजाब, दिल्ली,त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर व कुछ अन्य राज्यों की पुलिस के अपने प्रतीक चिन्ह हैं।

 

 

About National Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …