Breaking News

UP Vidhansabha: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, सपा ने सदन से किया वॉकआउट

  • विधानसभा के आखिरी दिन सपा का वॉकआउट

  • अखिलेश यादव के साथ सड़क पर उतरे विधायक

  • योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। इसके बाद अखिलेश यादव अपने साथी विधायकों के साथ अचानक सड़क पर उतर आए और इसके बाद पैदल ही समाजवादी पार्टी के दफ्तर तक मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद विधायक हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर उनके साथ निकले।

यह भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगााय जनता दरबार, दूर-दूर से आए फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान

यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारी शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों के आंदोलन का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज होकर सपा ने कार्यवाही के बहिष्कार करते हुए वॉकआउट किया और प्रदर्शन करते हुए सपा दफ्तर पहुंच गए। जिसके बाद मिडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा महंगाई, महिला उत्पीड़न, किसानों आदि की समस्या को लेकर सरकार से किए गए प्रश्नों का उत्तर ना मिलने पर सपा ने विधानसभा से वॉकआउट किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे धरने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा छात्र कई दिनों से धरना दे रहे है कोई उनको पूछने वाला नहीं है।

विश्वविद्यालय ने उनकी 4 गुना फीस बढ़ा दी गयी लेकिन लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही है। प्रदेश में रोजगार है नहीं आखिरकार ये गरीब बच्चे फीस कहा से भरेंगे। आत्मदाह करने पर छात्र को धमकी मिल रही है। वहीं सदन से वॉकआउट करने के बाद सपा ने ट्वीट कर लिखा कि महंगाई, महिला उत्पीड़न, किसानों आदि की समस्या को लेकर सरकार से किए गए प्रश्नों का उत्तर ना मिलने पर सपा ने विधानसभा से किया वॉकआउट। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में सपा विधायकों ने सदन से सपा कार्यालय तक किया पैदल मार्च। सड़क से सदन तक निरंतर संघर्ष करती रहेगी सपा।

यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, कहा- आजम खान पर झूठे केस लगाए गए

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …