Breaking News

गुजरात में पेपर लीक पर बवाल: सीएम केजरीवाल ने राज्य सरकार को घेरा

  • गुजरात में पेपर लीक होने के बाद भारी बवाल

  • पेपर लीक मामले में सड़कों पर उतरे छात्र

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार को घेरा

National Desk: गुजरात में आज होने वाली जूनियर क्लर्क की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। गुजरात पुलिस इस मामले में एक्शन में आ गई है और पेपर लीक मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इस बीच गुजरात पेपर लीक मामले को लेकर राज्य के कई शहरों में बवाल शुरू हो गया है। जामनगर और गोधरा समेत कई शहरों में भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार की घेरेबंदी शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार को घेरते हुए सवाल किया है कि आखिरकार गुजरात में हर परीक्षा का पेपर क्यों लीक हो जाता है? उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने की घटनाओं के कारण करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …