अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पाए गए कोरोना पॉजिटिव
व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनोर ने दी जानकारी
वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं बाइडेन
इंटरनेशनल न्यूज: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें इसके सामान्य लक्षण हैं और वो आइसोलेशन से काम करना जारी रखेंगे।
अमेरिका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 79 है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नाक बहने, थकान और सूखी खांसी की समस्या है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनोर ने इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को एंटीवायरल पैक्सलोविड ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं बाइडेन
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पिएरे ने एक बयान में कहा- जो बाइडेन का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली हैं। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की गाइडलाइंस के मुताबिक बाइडेन ने व्हाइट हाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान वो आइसोलेशन में ही अपने सारे काम करते रहेंगे। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर रोज एक बुलेटिन जारी करेगा।
बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर की एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी। बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
My best wishes to @POTUS @JoeBiden for a quick recovery from COVID-19, and prayers for his good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2022
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
वहीं, इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।