Breaking News

Uttarakhand Budget Session 2022: उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू, सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा

  • उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू

  • वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में रखेंगे बजट प्रस्ताव

  • सदन में विपक्ष ने किया हंगामा शुरू

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट प्रस्ताव रखेंगे। मार्च में सरकार पहली तिमाही के लिए लेखानुदान लेकर आई थी। अब सरकार शेष अवधि के लिए बजट लाएगी। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए करीब 63 हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की कर सकती है घोषणा
माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है। वित्त मंत्री के मुताबिक, बजट में प्रदेश की जनता से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों की झलक दिखाई दे सकती है। भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र में किए गए संकल्पों को भी बजट में उतारने का प्रयास दिखना तय है।

विपक्ष ने किया हंगामा शुरू
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, आदेश चौहान, राजेंद्र भंडारी सहित पार्टी के कई नेताओं ने यहां सीढ़ियों पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी है। गैरसैंण में बजट सत्र न कराए जाने को लेकर विपक्ष विरोध में उतरा है।

इन मुद्दों पर घेरने की रणनीति
विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन के भीतर व बाहर घेरने की रणनीति बनाई है।

गैरसैंण में उपवास करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
गैरसैंण में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपवास करेंगे। सदन के भीतर और बाहर जनभावनाओं के इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी ने अपनी रणनीति को धार दी। इधर राजधानी में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …