Breaking News

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे विस सदस्यता की शपथ, कल से शुरू होगा बजट सत्र

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे

  • सीएम धामी ने 55 हजार से अधिक मतों से की जीत दर्ज

  • कल से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार यानी आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाएंगी।

धामी ने 55 हजार से अधिक मतों से की जीत दर्ज
मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री 13 जून को विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे।

विधानसभा स्थित स्व.प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई हैं। जिसमें मंत्री, विधायकों के साथ अधिकारी व अन्य अतिथि शामिल होंगे।

चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट की थी खाली
बता दें कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। उपचुनाव में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

कल से शुरू होगा बजट सत्र
वहीं मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। लगातार दूसरी बार बीजेपी सरकार राज्य में बनने के बाद ये पहला बजट सत्र होगा। इस दौरान बजट को लेकर भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, जबकि विधानसभा बजट सत्र को लेकर एक तरफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …