अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग
अंकिता का आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से की बात
नेशनल डेस्क: ऋषिकेश में 19 वर्षीया अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की परिजनों ने मांग की, जिसको लेकर हंगामा भी हुआ। लेकिन प्रशासन ने ऐसा करने से मना कर दिया। पौड़ी जिले की तल्ली गांव की रहने वाली अंकिता के गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव की बेटी की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
अंकिता का अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को श्रीनगर के श्रीघाट पर किया जाएगा। अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने की उम्मीद है। लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात किया गया है। शनिवार को यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। भीड़ ने उनकी गाड़ी के कांच फोड़ डाले थे।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का सत्ताधारी पार्टी से कनेक्शन होने के कारण सरकार सतर्क है। उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती कि लोग ये समझें कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि इस मामले के दोषियों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जाएगा। इस केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से की बात
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी।