Breaking News

Uzbekistan Cough Syrup Death Case: स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया कड़ा एक्शन, मनसुख मांडविया ने पूरा प्रोडक्शन बंद करने का दिया निर्देश

  • उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनाया सख्त रुख 

  • स्वास्थ्य मंत्री ने पूरा प्रोडक्शन बंद करने का दिया निर्देश

नेशनल डेस्क: उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सख्त रूख अपना लिया है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को ट्विटर के जरिए मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Center's big action on cough syrup manufacturing company, instructions  given to stop drug production | कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर केंद्र का बड़ा  एक्शन, दवा उत्पादन को बंद करने के दिए

मनसुख मांडविया ने बनाई इस मामले पर नजर
उज्बेकिस्तान में बच्चों की हुई मौतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा था कि दवा कंपनी की जांच के आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि बच्चों की मौत डॉक-1 मैक्स दवा पीने से हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मैरियन बायोटेक कंपनी भारत में खांसी की दवा डॉक -1 मैक्स नहीं बेचती और इसका निर्यात केवल उज्बेकिस्तान को किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि निरीक्षण के बाद @CDSCO_INDIA_INF टीम ने खांसी की दवाई Dok1 Max में संदूषण की रिपोर्ट के मद्देनजर नोएडा इकाई में मैरियन बायोटेक की पूरा प्रोडक्शन गतिविधियों को कल रात रोक दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।

Uzbekistan Cough Syrup Death: स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, पूरा  प्रोडक्शन बंद करने का दिया निर्देश - death due to cough medicine in  uzbekistan health department took major action

उज्बेकिस्तान में एक खांसी की दवाई पीने से 18 बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि उज्बेकिस्तान में एक खांसी की दवाई ने 18 बच्चों की कथित तौर पर खांसी की दवाई से मौत हो गई थी। इसके बाद से नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक सवालों के घेरे में है। उज्बेकिस्तान के इस दावे के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र की सरकार ने उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को इंडियन कफ सिरप से जोड़ने के बाद हताहत होने वाले बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …