Breaking News

वाराणसी: सीएम योगी का उद्यमियों को UP में निवेश करने का आमंत्रण, बोले- प्रदेश में फार्मा सेक्टर का भविष्य उज्ज्वल

  • प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त सुरक्षित माहौल उपलब्ध है

  • पिछले नौ साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नये कार्य हुए

  • योगी आदित्यनाथ ने फार्मा सेक्टर के निवेशकों का प्रदेश में आह्वान किया

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के आशा महाविद्यालय में औषधि विकास और अवसर विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने फार्मा सेक्टर के विशेषज्ञ,स्टेक होल्डर्स और उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैनपॉवर,बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:-कार्यकाल विस्तार के बाद आज वाराणसी आएंगे जेपी नड्डा,गाजीपुर में बीजेपी की खोई जमीन तैयार करेंगे

अब आवश्यकता है कि फार्मा सेक्टर के रिसर्च फेलो और छात्र-छात्राएं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश फार्मा का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरने जा रहा है। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे आशा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे थे।

फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नये कार्य हुए हैं। इन्हीं प्रयासों की वजह से फार्मा बाजार में भारत बड़ी भूमिका में है। उन्होंने कहा कि मानवता के उस दौर में भारत ने अपनी सामर्थ्य और ताकत का प्रदर्शन दुनिया के भले के लिए किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फार्मा सेक्टर के निवेशकों का आह्वान किया और कहा कि फार्मा सेक्टर में जो संभावना दुनिया में भारत के अंदर है,वही संभावना भारत के अंदर उत्तर प्रदेश में है।

शोध के साथ करना होगा नए संस्थानों का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 करोड़ लोग यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं। लखनऊ और पटना के बीच दवा के केवल दो बड़े बाजार वाराणसी और गोरखपुर में हैं। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी से और काठमांडू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में शोध के साथ ही नये संस्थानों का भी निर्माण करना होगा।

ये भी पढ़ें:-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम : कारिडोर बनने के बाद पहले ही साल में भक्तों ने चढ़ाया 100 करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …