वास्तु शास्त्र टिप्स: वास्तु शास्त्र में दिशाओं को लेकर काफी सलाह दी जाती है। कुछ भी कार्य करते समय आपको दिशाओं का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। यदि आप दिशाओं को ध्यान में ना रखकर कुछ काम करते है तो इसका आपको नुकसान हो सकता है। यहां तक की सोते समय हम किस दिशा में पैरों को रखते है वह भी वास्तु शास्त्र में मायने रखता है। आइये जानते है सोने के बारे में वास्तुशास्त्र क्या कहता है।ल
यह भी पढ़े, चैत्र की आखरी पूर्णिमा आज, गलती से भी ना करें यह काम हो सकता है भारी नुकसान
सोने के लिए वास्तुशास्त्र टिप्स:
जब आप सोए तो यह ध्यान रखे कि आपका सिर दक्षिण दिशा में हो। माना जाता है कि दक्षिण दिशा मंगल की दिशा है। इसलिए यदि आप इस दिशा में पाँव करके सोते है तो मंगल दोष हो सकता है। वास्तु शास्त्र में पूर्व या दक्षिण की तरफ सिर और पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोया जा सकता है। इसी के साथ यदि आप इस ओर सिर करके सोते है तो अच्छी नींद आ सकती है और घर मे सुख भी बना रहता है।
वास्तु के अनुसार पलंग घर के कोने वाली जगह में नहीं रखना चाहिए. साथ ही पलंग के पीछे की तरफ खिड़कियां लगाना अच्छा नहीं मानते. खिड़की की तरफ चिपकाकर भी पलंग को रखना सही नहीं माना जाता है.
माना जाता है कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोने से नकारात्मक विचार मन में घर करने लगते हैं. इसके अलावा वास्तु में पूर्व दिशा के लिए भी यही समान निर्देश दिए गए हैं. पूर्व दिशा को वास्तु शास्त्र में देवताओं की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में पैर ना करके सोने की सलाह दी जाती है.