Breaking News

Venezuela: मध्य वेनेजुएला में भूस्खलन, 22 की मौत, 50 से ज्यादा लोग लापता

  • मध्य वेनेजुएला में भूस्खलन

  • भूस्खलन में 22 लोगों की मौत

  • हादसे में 50 से ज्यादा लोग लापता

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस बीच बारिश के चलते मध्य वेनेजुएला में भूस्खलन होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और भारी बारिश के कारण 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। इसकी जानकारी वेनेजुएला की उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने दी और कहा कि राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।

jagran

छोटी नदियों में भी आई बाढ़
उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने रविवार को कहा कि भारी बारिश के कारण मध्य वेनेजुएला में पांच छोटी नदियों में बाढ़ आ गई है। रोड्रिगेज ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि शनिवार की रात भारी बारिश ने पहाड़ों से पेड़ों के बड़े तने और मलबे को बहा दिया, जिससे व्यवसायों और खेत को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि समुदाय की पेयजल व्यवस्था को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पंप भी बाढ़ के पानी में बह गए।

कीचड़ और चट्टानों के नीचे फंसे लोग
रोड्रिगेज ने कहा कि पूरे शहर में अभी भी कीचड़ और चट्टानों के नीचे फंसे लोगों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। जबकि सेना और बचाव कर्मियों ने भी बचे लोगों के लिए नदी के किनारों की तलाशी ली। उपराष्ट्रपति ने कहा कि तेजेरियास शहर में जो हुआ वह एक त्रासदी है।

वेनेजुएला में लगातार बारिश से हुआ भूस्खलन।

तीन अन्य केंद्रीय राज्यों में हुआ भूस्खलन
रोड्रिगेज ने कहा कि बारिश के कारण रविवार सुबह तीन अन्य केंद्रीय राज्यों में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने का दावा नहीं किया। हाल के हफ्तों में ला नीना मौसम पैटर्न के कारण हुई भारी बारिश के कारण अब तक मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 40 हो गई है। वेनेजुएला को बाढ़ और भूस्खलन का सामना करना पड़ा है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …