Breaking News

बड़ी खबर: कोरोना के बेहद खतरनाक वैरिएंट ने देश में दी दस्तक, इन राज्यों में सामने आए मामले

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने हड़कंप मचा के रख दिया है। केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। इसी बीच देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। भारत के कर्नाटक राज्य और चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के ठाणे में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक कोविड पॉजिटिव के बाद अब चंडीगढ़ में तीन और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी दक्षिण अफ्रीका से ही आए दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों ने न सिर्फ राज्य सरकारों की बल्कि केंद्र सरकार की भी नींद उड़ा दी है।

 

कर्नाटक में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी

कर्नाटक के राज्य के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि हाल ही में साउथ अफ्रीफा की यात्रा से बेंगलुरु लौटे दो लोगों में एक सैंपल डेल्टा स्वरूप से अलग पाया गया है। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि वह अधिकारिक रूप से नहीं कह सकते, लेकिन सैंपल ओमिक्रॉन से काफी मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि वह अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।

 

 

कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने कही ये बात

कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य में पिछले 9 महीनों से केवल डेल्टा वेरिएंट के केस ही देखे गए हैं, लेकिन आप कह रहे हैं कि एक सैंपल ओमिक्रॉन वेरिएंट का है। लेकिन अभी वह आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह सकते। इसके लिए वह आईसीएमआर केंद्र सरकार के संपर्क में है। फिलहाल सैंपल आईसीएमआर में भेजा गए हैं. हालांकि हेल्थ मिनिस्टर ने व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उसकी कोरोना रिपोर्ट से पता चला है कि वह कोरोना वायरस के एक अलग वेरिएंट से संक्रमित है।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …