Breaking News

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह से वीडियो कॉलिंग का वीडियो वायरल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

  • काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा को लेकर हुई बड़ी चूक

  • बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह से हुई वीडियो कॉलिंग

  • मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर है प्रतिबंध

वाराणसी: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह से वीडियो कॉलिंग करने का वीडियो सामने आया है। जिसके वायरल होते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं इस वीडियो को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने वीडियो देखा है और यह वीडियो मंदिर के एक कर्मचारी द्वारा बनाया जा रहा है। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ जमा थी और भक्त बाबा के दर्शन को लालायित थे। तभी सोमवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें मंदिर के एक कर्मचारी द्वारा बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह से वीडियो कॉलिंग कर किसी को दर्शन कराया जा रहा था। बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह से वीडियो कॉलिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और मंदिर प्रशासन हरकत में आयी। जाहिर है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध है और गर्भगृह का फोटो लेना भी प्रतिबंध है। ऐसे में यह वीडियो आना सुरक्षा में बड़े चूक की ओर इशारा करता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगते रहे है। जिसमें पैसे लेकर वीआईपी को मनचाहा दर्शन कराना या फिर दर्शनार्थियों के साथ मारपीट। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें यह साफ दिख रहा था कि किस तरह से दर्शनार्थियों और सेवादारों के बीच मारपीट हो रही है और सेवादार कुछ दर्शनार्थियों को पीट रहे है। हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन ने कहा था कि पहले दर्शनार्थियों ने सेवादारों के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद सेवादारों को ऐसा कदम उठाना पड़ा था।

अखबारवाला.कॉम के लिए वाराणसी से राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …