Breaking News

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडिया वायरल मामले ने तूल पकड़ा, सीएम ने कहा- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वीडियो मामले पर बवाल

  • पीड़ित छात्रों ने की आरोपी छात्रा पर कड़ी कार्रवाई की मांग

  • आप और बीजेपी के नेताओं ने की निंदा

नेशनल डेस्क: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 से अधिक छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित छात्राएं आरोपी छात्रा पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की भी कोशिश की है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि, मोहाली पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे महज अफवाह करार दिया है।

वहीं, मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने भी सुसाइड की बात को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी छात्रा पर आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट 66A और 67A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। आप और बीजेपी के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

इस मामले में पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।

दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई इश घटना को बेहद आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा: शिक्षा मंत्री
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि शांत रहें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से संबंधित है। मीडिया सहित हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए, यह एक समाज के रूप में अब हमारी भी परीक्षा है।

आरोपी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
पंजाब राज्य महिला आयोग की प्रमुख मनीषा गुलाटी मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है। मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करती हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …