मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में फटी फोन की बैटरी
बैटरी फटने का वीडियो वायरल
ब्लास्ट के बाद मची अफरा – तफरी
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर के हाथी खाना क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन की एक दुकान पर आए ग्राहक के मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। उस समय अफ़रा – तफ़री का माहौल बन गया। बैटरी के ब्लास्ट होने से बैटरी से आग का गोला निकला व दुकान में धुआं-धुआं हो गया।
दुकानदार ने समय रहते अपनी सूझबूझ से आग बुझा दी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकानदार तथा वहां खड़े दो ग्राहक बाल-बाल इस घटना में बचे। घटना का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
MP News: रतलाम के जावरा में रिपेयरिंग के लिए रखा था मोबाइल फोन, बैटरी फटने से लगी आग pic.twitter.com/KKfKt47OwD
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) December 4, 2022
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है। दुकानदार अपनी मोबाइल दुकान पर बैठा हुआ था और एक ग्राहक खड़ा हुआ था। तभी एक अन्य ग्राहक वहां पहुंचा और अपने मोबाइल फोन की बैटरी के बारे मे दुकानदार को बताया।
हादसे में किसी भी व्यक्ति को नहीं आई चोट
दुकानदार व ग्राहक अचानक हुए हादसे से चौके व पीछे हटकर अपने आपको बचाया। दुकानदार ने जैसे-तैसे कुछ ही पल में आग को बुझा दिया। काफी देर तक दुकान में बैटरी के अवशेषों से धुआं निकलता रहा। बैटरी फटने का क्या कारण था यह पता नहीं चल पाया।
बैटरी वीवी कंपनी के मोबाइल फोन में लगी असली बैटरी था या डूप्लीकेट, यह पता नहीं चल पाया। हादसे में न तो किसी व्यक्ति को कोई चोट आई और न ही दुकान के किसी सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।