Breaking News

VIDEO: महिला ने डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटा, वीडियो वायरल होने पर यूजर्स के बीच आक्रोश

  • महिला ने डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटा

  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

  • वीडियो वायरल होने पर यूजर्स के बीच आक्रोश

नेशनल डेस्क: फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के साथ आए दिन कोई न कोई वारदात होने का मामला सामने आता रहता है। वहीं, हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने डिलीवरी एजेंट को जूते से पीट रही है। इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स के बीच आक्रोश पैदा कर रहा है।

ट्विटर यूजर ने शेयर किया जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो

ऑनलाइन ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में दो-तीन डिलीवरी एजेंट्स और दो महिलाओं को देखा जा सकता है। इनके बीच किसी मुद्दे पर बहस चल रही है। वीडियो से आवाज को हटा दिया गया जिससे इनके बीच हो रही वार्तालाप को नहीं सुना जा सकता है। तभी उनमें से एक महिला अचानक वहीं मौजूद जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटने लगती है, जबकि ये डिलीवरी एजेंट वीडियो में एक बार भी मुंह खोलता नजर नहीं आता है। देखा आपने कैसे ये चप्पलबाज महिला डिलीवरी एजेंट को जूतों से मारती है। महिला का जोमैटो डिलीवरी एजेंट को सड़क के बीच में पीटने का ये चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

@bogas04 नाम के एक नेटिजन द्वारा ट्विटर थ्रेड के जरिए शेयर
वीडियो को @bogas04 नाम के एक नेटिजन द्वारा ट्विटर थ्रेड के जरिए शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि, “hi @zomatocare @zomato, मेरा ऑर्डर देते समय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ मारपीट की गई (#4267443050)। किसी महिला ने उससे आदेश लिया और उसे अपने जूते से मारना शुरू कर दिया। वह रोते हुए मेरे घर आया और डर गया कि उसकी नौकरी चली जाएगी।” मैं ट्वीट कर रहा हूं ताकि डिलीवरी बॉय को न्याय मिल सके और उसकी नौकरी सुरक्षित रहे।

वीडियो ने मचाया हंगामा
वीडियो वायरल होने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है। यूजर्स ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और डिलीवरी एजेंटों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है। इस क्लिप ने यूजर्स को न्याय के लिए उग्र और मुखर बना दिया है। यूजर्स का मानना है कि बात कुछ भी रही हो, गलती किसी भी हो, महिला को इस तरह से एक डिलीवरी एजेंट को चप्पलों से नहीं पीटना चाहिए था।

मामले की जाएगी जांच: जोमैटो
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जोमैटो ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर को धन्यवाद देते हुए मामले की छानबीन करने का भरोसा दिलाया है। जोमैटो ने डिलीवरी एजेंट से संपर्क करने और मामले को सुलझाने के वादे के साथ ट्वीट का जवाब दिया है। ट्विटर थ्रेड का जवाब देते हुए “Zomato” ने जवाब लिखा है कि, “नमस्कार, इसे साझा करने के लिए धन्यवाद. हम इसकी जांच करा रहे हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …