विजिलेंस ब्यूरो ने AAP विधायक अमित रतन को किया गिरफ्तार
टीम ने बिछाया था जाल
भ्रष्टाचार के केस में AAP सरकार के 2 मंत्री गंवा चुके कुर्सी
पंजाब डेस्क: विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा देहात से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 16 फरवरी को उनके पीए को गिरफ्तार किया गया था।विजिलेंस की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था।
विधायक के पीए रशिम गर्ग से पूछताछ और ऑडियो की पुष्टि के बाद ‘आप’ नेता की गिरफ्तारी हुई है। अधिकारी ने कहा कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने आगे बताया कि रिमांड लेने के लिए ‘आप’ विधायक को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
रशिम गर्ग को 16 फरवरी को बठिंडा में घुड़ा गांव के प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बयानों के आधार पर 16 फरवरी को विधायक अमित रतन के पीए रशिम गर्ग पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उस वक्त भी विधायक को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में पूछताछ करके देर रात छोड़ दिया गया था। लेकिन घटना के बाद से ही विपक्षी पार्टियां और रिश्वत का आरोप लगाने वाले सरपंच के पति लगातार विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद जांच पूरी करके विजिलेंस ने विधायक को गिरफ्तार किया है। विधायक का वीडियो सामने आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां राज्य की मान सरकार पर गिरफ्तारी की दबाव बना रही थीं।
अमित रतन कोटफट्टा आम आदमी पार्टी के नेता हैं। फिलहाल वह बठिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें बठिंडा के सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया गया है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
पंजाब में आम आदमी पार्टी को सत्ता मिलने के 11 महीनों में 2 मंत्री भ्रष्टाचार के केस में कुर्सी गंवा चुके हैं। पहले हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला को बर्खास्त किया गया। उन पर ठेकेदार से काम के बदले कमीशन मांगने के आरोप लगे। CM भगवंत मान ने खुद उनकी बर्खास्तगी का खुलासा किया।