गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला
हादसे में तीनों की मौके पर हुई मौत
यूपी डेस्क: गाजीपुर में आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो ग।. यह घटना गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठनपारा इलाके की है। जहां पर एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस के अनुसार वाराणसी-मऊ हाईवे पर गुरुवार भोर में तेज रफ्तार कार ने सडक पर टहलते लोगों को रौंद दिया। हादसे में मिठ्ठापारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव और दिवाकर की मौत हो गई। वहीं दो लोग मामूली चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। इस दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार गाड़ी छोड़ भाग निकले। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, कोहराम मच गया। लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, इससे वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें, गिलास और एक पर्स भी मिला है। इसके माध्यम से कार सवारों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।
गौरतलब है कि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन होने के चलते प्रतिदिन भोर में लोग इस पर टहलते हैं। गुरुवार की भोर हाइवे पर वाराणसी की ओर जा रही तेज गति कार अनियंत्रित होकर टहलते लोगों की ओर पहुंच गई। तीन लोगों को कार ने रौंद दिया, जिससे दो लोग सड़क पर जा गिरे जबकि एक विनोद कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार दाहिने तरफ डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान, कहा- दिल्ली अंडरगारमेंट्स खरीदने चला गया था