Breaking News

विवेक अग्निहोत्री ने बिना शर्त दिल्ली HC से मांगी माफी, फिर भी नहीं मिली राहत

नई दिल्ली: कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई का सामना कर रहे फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट से माफी मांग ली है। फिल्म निर्माता ने बिना शर्त की कोर्ट से माफी मांगी है। हालांकि उन्हें माफी के बाद भी हाईकोर्ट में पेश होना पड़ेगा। कोर्ट ने निर्माता को मार्च में पेश होने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:-Uddhav Thackeray का बड़ा ऐलान,शिंदे सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध मार्च निकालेगी MVA

ये है मामला
दरअसल,मामला आरोपी गौतम नवलखा को राहत का आदेश देने के चलते जस्टिस मुरलीधर पर पक्षपात के आरोप लगाने से जुड़ा है। भीमा कोरेगांव हिंसा केस में आरोपी गौतम नवलखा को राहत देने के मामले में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने टिप्पणी की थी जिसके बाद से उन्हें कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई का सामना पड़ रहा था। विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वंत:संज्ञान में लेते हुए 2018 में विवेक अग्निहोत्री और आनंद रंगनाथन के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी।

कोर्ट ने फिर से दिया आदेश 
इस मामले में निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से माफी मांग ली है। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। हालांकि, उन्हें तब भी हाईकोर्ट में पेश होना पड़ेगा। कोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री को नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट से मुलायम परिवार को बड़ा झटका, बंद नहीं होगा आय से अधिक संपत्ति का केस

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …