Breaking News

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मोदी से फोन पर बातचीत करके,G-20 की सफल अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मोदी से फोन पर बातचीत की

  • ज़ेलेंस्की ने मोदी को जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं

  • आज का युग युद्ध का नहीं है

(नेशनल डेस्क) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने शांति सूत्र के कार्यान्वयन के लिए उन्होंने भारत की भागीदारी पर भरोसा किया. ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने मोदी को जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दीं.  इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मुझे इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा है। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।

भारत ने 24 फरवरी से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेन को आवश्यक दवाओं और उपकरणों से युक्त मानवीय सहायता की कई खेप भेजी हैं. भारत ने बार-बार रूसी और यूक्रेनी पक्षों से कूटनीति और संवाद के रास्ते पर लौटने का आग्रह किया है. नई दिल्ली ने भी दोनों देशों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के सभी राजनयिक प्रयासों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी कहा था कि ”आज का युग युद्ध का नहीं है.गौरतलब है कि भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह इस बात पर कायम रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को किया फोन, 'शांति फॉर्मूला’ पर भारत के समर्थन की जताई उम्मीद

इस बीच खबर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच इसी सप्ताह वीडियो लिंक के माध्यम से बात होगी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …