Breaking News

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में हुआ मतदान, 100 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

  • विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग

  • ताशीगंग में हुआ 100 फीसदी मतदान

  • पारंपारिक परिधान पहनकर की वोटिंग

  • हिमाचल के लाहौल-स्पीति में हैं ताशीगंग

नेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान (World’s Highest Polling Both) ताशीगंग (Tashigang) में मतदान हुआ। ताशीगंग के मतदाताओं ने इतिसाह रच दिया है। यहां के 100 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग (Hundred Percent Voting) की है। ताशीगंग पोलिंग बूथ पर कुल 52 मतदाताओं ने मतदान किया है।

पारंपारिक परिधान में वोटिंग

ताशीगंग के सभी मतदाताओं ने वोट डाला। वोटरों ने मतदान के दौरान पारंपारिक परिधान (Traditional Attire) पहनकर वोटिंग की। वहीं, सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन को खूबसूरत तरीके के सजाया गया। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं का स्वागत किया। लाहौली परंपरा के अनुसार सभी मतदाताओं को खतक पहनाए गए। स्थानीय पकवान जैसे टीमो और साग भी परोसे गए।

ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्‍टम ने रोका

100 फीसदी मतदान

ताशीगंग लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिले में है। ताशीगंग में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। कुल 52 मतदाताओं में से 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। यहां सभी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग वोट किया। प्रशासन ने ताशीगंग पोलिंग बूथ को दुल्हन की तरह सजाया। यहां का तापमान माइनस सात डिग्री सेल्सियस चला हुआ है। इस बार चार नए मतदाता पहली बार वोट डालने पहुंचे। इस दौरान कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर किया 7 फीसदी

8 दिसंबर को होगा फैसला

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान चुनाव आयोग ने 7,881 मतदान केंद्र बनाए थे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। शुक्रवार को मतदान के बाद 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …