Breaking News

Weather News: आज कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने इलाके का हाल

  • कई राज्यों में आज भी मानसून के मेहरबान

  •  यूपी में भी मेहरबान रहेगा मानसून

  • जाने अपने राज्य का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में आज भी मानसून के मेहरबान रहने की संभावना है। शनिवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है और बारिश का यह दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर, असम, मेघालय और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

यूपी में भी मेहरबान रहेगा मानसून

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में शनिवार को तड़के से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। रिमझिम बारिश और सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज भी मानसून मेहरबान रहेगा और अच्छी बारिश होगी

अभी तक प्रदेश में हुई है कम बारिश

उत्तर प्रदेश में इस बार अभी तक काफी कम बारिश होने से किसान चिंतित और परेशान हैं। कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसलों के उत्पादन में गिरावट की आशंका है। जून और जुलाई के दौरान प्रदेश में कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसलों में विलंब हो गया है। इसका असर अगले रबी सत्र पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि 1 जून से 29 जुलाई के बीच प्रदेश में सिर्फ 170 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। यह आंकड़ा सामान्य बारिश 342.8 मिलीमीटर से काफी कम और लगभग 50 फीसदी ही है। इससे समझा जा सकता है कि बारिश के मोर्चे पर किसानों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ी है।

बिहार में भी दिखेगा मानसून का असर 

बिहार में भी मानसून की सक्रियता का खासा असर दिखने लगा है मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के विभिन्न जिलों में आगामी 3 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। उत्तरी और दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं जबकि शेष बिहार में भी सामान्य बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। एक अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली में भी बारिश की संभावना 

दिल्ली और एनसीआर में आज झमाझम बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में मौसम काफी खुशगवार था। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में है सोमवार तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। वैसे अभी तेज बारिश होने की आशंका नहीं है।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …