Weather Today: यूपी में लोगों को बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत

  • यूपी में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

  • 17 जून से 20 जून के बीच आंधी और बारिश की संभावना

  • यूपी को बारिश की फुहारें देंगी राहत 

Up Desk: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh weather) के लोगों को लंबे समय से जिस घड़ी की आस थी, वह घड़ी अब आ गई है। काफी दिनों से भीषण गर्मी (people Relief from heat) की मार झेल रहे लोग पानी बरसाने वाले मेघों की आस लगाए बैठे हैं और अब ऐसे लोगों की आस पूरी होने जा रही है। आज से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मानसून (Mansoon) सक्रिय हो जाएगा।

मौसम विभाग (Weather department) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों में 17 जून से 20 जून के बीच आंधी और बारिश (Rain) की संभावना जताई है।

शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, बहराइच और पीलीभीत आदि जिले शामिल है। इन सभी इलाकों के लोग लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब उनकी मुराद पूरी होती दिख रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आज मानसून की दस्तक के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैल जाएगा। हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने प्रचंड गर्मी की मार झेली है और ऐसे में बारिश की फुहारें बड़ी राहत देने वाली साबित होंगी।

About Ragini Sinha

Check Also

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट आरोप पत्र में …