देश के अधिकांश राज्यों में मानसून सक्रिय
देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई
देश में 20 से अधिक राज्यों में बारिश
नेशनल डेस्क: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई है। इसके साथ देश में 20 से अधिक राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के कारण गुजरात में अब तक 63 की मौत हो चुकी है और महाराष्ट्र में 76 लोगों की जान जा चुकी है। इसबीच, मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के लिए दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विज्ञानियों ने आज भी राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 14 और 15 जुलाई को झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही आज कई स्थानों पर वज्रपात का पूर्वानुमान है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
गुजरात में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण 6 जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र की ओर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।
यूपी में फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक यूपी में बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है। पूर्वी यूपी के बाद अब मानसून पश्चिमी यूपी में सक्रिय नजर आ रहा है। अगले दो दिन यानी 12 और 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में अगले एक सप्ताह तक यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
मध्यप्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।