Breaking News

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सुबह से हो रही लगातार बारिश,कई इलाकों में जल भराव

नेशनल डेस्क: देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ रात भर बारिश होती रही। सर्द मौसम के बीच हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव होना शुरू हो गया है।

जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

दिल्ली एनसीआर में सर्द मौसम के बीच हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव होना शुरू हो गया है। देर रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, जिसके कारण दिल्ली के मंडावली अंडरपास में जलभराव हुआ है, जिसके कारण गुजरने वाले लोगों को समस्या हो रही है। वहीं दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भी जलभराव की स्थिति देखी गई है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी। इसका असर पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी, बावल, नूंह (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत ( यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में रहेगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …