यूपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
11 अक्टूबर तक बारिश रहने की संभावना
नेशनल डेस्क: अक्टूबर महीने में मानसून की सक्रियता का असर यूपी समेत देश के कई राज्यों में साफ दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से देश के 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के विभिन्न इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में बारिश 11 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के अलावा उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार दीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी और उत्तराखंड का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इन तीनों राज्यों में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के विभिन्न इलाकों में 10 और 11 अक्टूबर को भारी बारिश होने की आशंका है।
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में इन दिनों बारिश का माहौल बना हुआ है। शनिवार को दिल्ली करीब 12 घंटे तक बारिश होने के कारण जगह-जगह जाम लग गया। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में भी दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है।