Breaking News

Weather Update: यूपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  • यूपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश

  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  • 11 अक्टूबर तक बारिश रहने की संभावना

नेशनल डेस्क: अक्टूबर महीने में मानसून की सक्रियता का असर यूपी समेत देश के कई राज्यों में साफ दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से देश के 20 से ज्यादा राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के विभिन्न इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में बारिश 11 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है।

Hyderabad rains : Latest news and update on Hyderabad rains

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के अलावा उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार दीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है।

Heavy rains lash parts of Hyderabad

यूपी और उत्तराखंड का मौसम 
उत्तर प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी झमाझम बारिश 
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इन तीनों राज्यों में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के विभिन्न इलाकों में 10 और 11 अक्टूबर को भारी बारिश होने की आशंका है।

Heavy rainfall expected to continue over Hyderabad, warns mayor | Latest  News India - Hindustan Times

दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में इन दिनों बारिश का माहौल बना हुआ है। शनिवार को दिल्ली करीब 12 घंटे तक बारिश होने के कारण जगह-जगह जाम लग गया। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में भी दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …