Breaking News

Weather Update: अगले पांच दिनों में इन हिस्सों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

  • अगले पांच दिनों में जमकर होगी बारिश

  • बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में बारिश

  • मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली – एनसीआर में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद से अब लोगों को फिर से मौसम में बदलाव का इंतजार है। पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने शनिवार को अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

इन जगहों पर बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में गरज के साथ तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, माहे और लक्षद्वीप बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …