Breaking News

Azamgarh Rampur By Poll Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मतगणना, सपा के धर्मेंद्र यादव 7,465 वोट से आगे

  • रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू

  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू

  • 23 जून को हुआ था मतदान

यूपी डेस्क: 23 जून को मतदान को रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना हुई और इसके बाद ईवीएम खोली गई।

सपा के धर्मेंद्र 4227 वोट से आगे
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 7465 वोट से आगे चल रहे हैं। धर्मेंद्र यादव को 84025 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा के निरहुआ को 76560 मत प्राप्त हुए हैं। गुड्डू जमाली को 76062वोट मिले।

रामपुर लोकसभा सीट

सपा प्रत्याशी आसिम राजा को मिले 154487 वोट

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को मिले 145389 वोट

हरि प्रकाश आर्य संयुक्त समाजवादी दल को मिले 1682 वोट

इम्तियाज उर रहमान खान निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 524 वोट

कपिल मुनि निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 917 वोट

शिव प्रसाद सैनी निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 746 वोट

वही नोटा पर 1870 कुल वोट प्राप्त हुए

सपा प्रत्याशी आसिम राजा 9098 वोटों से चल रहे आगे

थोड़ी में रुझान आने शुरू होंगे
उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। यूपी के रामपुर और आजमगढ़ और संगरूर सीट पर थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इससे पहले मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर की गिनती की गई।

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम जाने से रोकने पर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मतगणना निष्पक्ष हो रही है।

आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला
सदर लोकसभा क्षेत्र को आज अपना नया सांसद मिल जाएगा। हालांकि चुनाव में 13 प्रत्याशी खड़े हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ, सपा के धर्मेद्र यादव और बसपा के शाह आलम गुड्डू जमाली के बीच रहा है।

दोपहर दो बजे तक मतगणना का परिणाम आने का अनुमान
एडीएम प्रशासन और उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव की पूरी मतगणना सुबह आठ बजे से 14 टेबल पर चक्रवार होगी। करीब 32 से 35 राउंड तक मतगणना चलेगी। अनुमान है कि दोपहर दो बजे तक मतगणना का परिणाम आ जाएगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …