Breaking News

Weekly Rashifal 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह

  • जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन

  • किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

  • पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

मेष : सप्ताह की शुरूआत में घरेलू या फिर कामकाज से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिनके चलते आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। भूलकर भी किसी को अपशब्द न बोलें अन्यथा आपके बने-बनाए संबंध बिगड़ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई सुखद खबर सुनने को मिल सकती है। जो लोग परीक्षा- प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्हें सप्ताह के अंत तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी को धन उधार देने से बचें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। प्रतिदिन हनुमत उपासना में रुद्राक्ष की माला से ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का जप करें।

वृष: सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाली है। यदि आप लंबे समय से अपने काम के विस्तार की सोच रहे थे, तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें अन्यथा आपको धोखा मिल सकता है। उपाय: प्रतिदिन शक्ति की साधना करें।

मिथुन : सप्ताह की शुरुआत में ही आपको कामकाज से जुड़े नए अवसर मिलेंगे, लेकिन भूलकर भी इसे हाथ से न जानें दें, वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में कामकाज को लेकर आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है। सप्ताह के अंत में आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपकी बढ़िया ट्यूनिंग बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर चालीसा का पाठ और ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ का जप करें।

कर्क : सप्ताह की शुरुआत में किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे भविष्य में पूरा करने के लिए आपको परेशानी उठानी पड़े। जो लोग विदेश से जुड़े करिअर-कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं, उन्हें मनचाही सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सप्ताह के मध्य का समय कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलेंं आ सकती हैं। यह सप्ताह आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है।प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

सिंह : सप्ताह की शुरुआत गुडलक लिए है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा, जिससे आपका मन खूब प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में आपको अपनी दिनचर्या और खानपान दोनों पर विशेष ध्यान देना होगा, अन्यथा आपको पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। प्रतिदिन श्रीहरि की साधना करें

कन्या: सप्ताह की शुरुआत में अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें, अन्यथा यह विवाद में बदल सकता है, जिसके कारण आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से बेहद सावधान रहते हुए लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना होगा। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिनके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह मौसमी बीमारी को लेकर बेहद सावधान रहें, वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

तुला: सप्ताह की शुरुआत कुछ परेशानियों के साथ हो लेकिन उत्तरार्ध में उन्हें मनचाहे सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। इस सप्ताह कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले आपका उत्तरार्ध थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस दौरान आपको घर में बड़े-बुजुर्ग और कार्यक्षेत्र में सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप लंबे समय से किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको अभी उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए। खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपका वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। देवी दुर्गा की प्रतिदिन पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक : सप्ताह की शुरुआत में घर की मरम्मत या फिर सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपको धन उधार लेने की नौबत आ सकती है। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। लव पार्टनर की तरफ से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में गुड़-चना का भोग लगाकर बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु : सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा कहा जाएगा। सप्ताह के मध्य का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद अनुकूल है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले उसका खुलासा करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे डालने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको किसी भी कार्य में जल्दबाजी से भी बचना होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर : सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार होगी और सोचे हुए काम इष्ट-मित्रों की मदद से समय पर पूरे होंगे। यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। उन्हें सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद संवेदनशील कहा जाएगा। किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें और लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। प्रतिदिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा और उनकी चालीसा का सात बार पाठ करें।

कुंभ: इस सप्ताह आपको घर-परिवार से जुड़े मसलों का हल निकालने के लिए थोड़ी ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़े कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। इस दौरान आप अपने आत्मविश्वास से सभी कार्यों को सिद्ध करेंगे। सप्ताह के अंत आपका यह सपना साकार हो सकता है, लेकिन इसे पूरा करने पर आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपके साथ परछाईं की तरह खड़ा नजर आएगा। प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों और विशेष रूप से छाया दान करें।

मीन: सप्ताह की शुरुआत में किसी भी कार्य में जल्दबाजी से बचें और किसी भी कागज को ठीक से पढ़े-समझे बगैर दस्तखत न करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय अपने जीवनसाथी और परिवार के लिए जरूर निकालें। प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …