कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई
सिंगापुर से आए शख्स से 56 लाख का सोना बरामद
कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर की कार्रवाई
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सिंगापुर से आए एक शख्स के पास से 56 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।
कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय नागरिक को रोका। शख्स की तलाशी लेने के बाद उसके पास से 27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट है, जिनका वजन 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपये है।
कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय पैकेट को रोका। पैकेट की खोज के बाद पता चला कि उसमें सोना (27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट) बरामद हुए, जिनका वजन (लगभग) 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है। pic.twitter.com/R5P5Xsfb2d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2022
वहीं, इससे पहले शनिवार को भी कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को 2 किलो सोने के साथ पकड़ा था। महिला ने अपने अंडरगार्मेंट में ये सोने छिपाए थे, जिसकी कीमत 96 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है।
बताया गया कि आरोपित महिला का नाम लेमिस अब्देलराजेग शरीफ है। शनिवार शाम करीब 7.20 बजे वह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी। वहीं, प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी कस्टम विभाग के कर्मचारी विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट की निकासी गेट पर जांच कर रहे थे। तभी सूडान से लौटी एक महिला का हावभाव देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद जब महिला कर्मचारियों ने विदेशी महिला यात्री की तलाशी के दौरान 2 किलो सोना बरामद किया गया।