Breaking News

Winter Session of Parliament: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, 17 नए बिल पेश करेगी मोदी सरकार

  • आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू 

  • इस सत्र में सरकार 17 नए बिल करेगी पेश 

  • 29 दिसंबर होगा संसद के शीत सत्र का समापन

नेशनल डेस्क: आज यानी सात दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार इस मौके पर कई अहम बिल पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक सरकार इस सत्र में 17 नए बिल पेश करेगी।

The Indian Parliament: Performances and Challenges | International Journal  of Research (IJR)

बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में चीन के साथ सीमा की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई और मुद्दे हावी रहेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संभावित मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 30 से अधिक पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

Big not always better: does India need 1,272 Members of Parliament?

इन बिलों का रखा जाएगा प्रस्ताव
शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से 17 नए बिलों समेत कुल 22 विधेयकों को पारित करवाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इनमें मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज बिल, वन संरक्षण संशोधन बिल और कर्नाटक समेत तीन अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति और जनजाति की सूचित संशोधित करने, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022 समेत कई बिल शामिल हैं।

संसद के शीत सत्र का समापन 29 दिसंबर, 2022 को होगा और इस दौरान 17 दिन काम होगा। 29 दिसंबर को समाप्त होने से पहले सत्र में 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।

India's iconic circular Parliament— Where country began its 'tryst with  destiny' | Mint

कई मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करेंगा विपक्ष
सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सीमा पर चीनी घुसपैठ और एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर चर्चा की मांग पर टकराव की संभावना है। इसके अलावा विदेश नीति, महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर भी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …