Breaking News

America: टेक्सास में चार भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमला, आरोपी महिला गिरफ्तार

  • टेक्सास में चार भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमला

  • नस्लीय हमला करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में एक बार फिर से नस्लीय भेदभाव की घटना सामने आई है। ताजा मामला है टेक्सास शहर का जहां चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के एक समूह के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

प्लानो पुलिस विभाग के एक बयान के अनुसार, अधिकारियों ने गुरुवार दोपहर महिला को शारीरिक चोट और दूसरे आतंकवादी खतरों के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस घटना की संभावित घृणा अपराध के रूप में जांच की जा रही है। विभाग ने यह भी कहा कि महिला के खिलाफ और आरोप सामने आ सकते हैं।

टेक्सास में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमला

“मैं आपसे भारतीयों से नफरत करती हूं: आरोपी महिला
एक फेसबुक पोस्ट में, कथित पीड़िता रानी बनर्जी ने कहा कि वह और उसकी दोस्त सबोरी साहा, अनामिका चटर्जी और बिदिशा रुद्र बुधवार को प्लानो में सिक्सटी वाइन रेस्तरां से निकल रहे थे, जब अप्टन ने घेर लिया और अपमान करना शुरू कर दिया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओं को गालियां दे रही है और उन्हें भारत वापस जाने के लिए कह रही है। आरोपी महिला ने गाली देते हुए ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ के नारे भी लगाए। वीडियो में अप्टन को उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपसे भारतीयों से नफरत करती हूं।” “ये सभी कमबख्त भारतीय, अमेरिका आते हैं क्योंकि वे एक बेहतर जीवन चाहते हैं।

शख्स ने वीडियो पोस्ट कर नाराजगी जताई
इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि यह घटना मेरी मां और उसकी तीन दोस्तों के डिनर पर जाने के बाद टेक्सास के डलास में हुई जहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला इन सभी भारतीय मूल की महिलाओं से उलझ गई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। मेरी मां को मैक्सिकन-अमेरिकी महिला द्वारा दिए गए तर्कों का विरोध करते हुए और नस्लीय गाली न देने का अनुरोध करते हुए देखा गया है। मैक्सिकन-अमेरिकी महिला आवेश में आकर हाथापाई पर उतर जाती है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …