महिला पहलवानों का बड़ा ऐलान
मेडलों का गंगा में कर देंगे विर्सजन
दिल्ली का इंडिया गेट पहलवानों का धरना स्थल होगा
National Desk: . भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहा आंदोलन भले समाप्त हो गया हो लेकिन पहलवानों की लड़ाई जारी है। धरना स्थल से हटाए गए पहलवानों ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने अपने मेडलों का गंगा नदी में बहाने की घोषणा कर दी है। आज शाम प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। साथ ही पहलवानों ने कुश्ती संघ के प्रमुख के खिलाफ नए सिरे से मुहिम छेड़ने का ऐलान भी किया है। अब की बार दिल्ली का इंडिया गेट पहलवानों का धरना स्थल होगा।
राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने पहलवानों से अपील की है कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता से आहत होकर अपनी मेहनत से अर्जित किए गए मेडल्स को गंगा में बहाने का फैसला वापस ले लेना चाहिए।
सरकार की हठधर्मिता के चलते देश की बेटियां अब माँ गंगा में अपने मेड़ल बहाने को मजबूर है।
मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, ये मेडल किसी भी सरकार या व्यक्ति की वजह से नही बल्कि उनकी मेहनत की बदौलत उन्हें मिले है।
लड़ाई जारी रखें 🙏 pic.twitter.com/bkHmIMnu2S
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 30, 2023
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, “सरकार की हठधर्मिता के चलते देश की बेटियां अब मां गंगा में अपने मेडल बहाने को मजबूर हैं. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, ये मेडल किसी भी सरकार या व्यक्ति की वजह से नहीं बल्कि उनकी मेहनत की बदौलत उन्हें मिले हैं.”