सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक
बैठक में कई अहम प्रस्ताव होंगे पेश
श्रम कानूनों से जुड़ी 6 नियमावलियां होंगी अतिक्रमित
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होनी है। लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है। इस बैठक में कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद इस बार मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Firing In Washington: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में चली गोलियां, कई लोगों के मारे जाने की प्रारंभिक रिपोर्ट
आज की कैबिनेट मीटिंग में श्रम कानूनों के सुधार से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्य शर्त नियमावली 2022 का प्रस्ताव, कारखानों में रात में काम करने वाली महिलाओं से जुड़े प्रावधान पर भी चर्चा होगी। प्रस्तावित नियमावली के लागू होने पर प्रदेश में पहले से लागू श्रम कानूनों से जुड़ी छह नियमावलियां अतिक्रमित हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्य प्रतिष्ठान नियमावली 2022 का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस नियमावली के लागू होने पर उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के तहत दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों का एक बार पंजीकरण कराने के बाद हर पांच साल पर पंजीकरण का नवीनीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।
पंजीकरण के लिए वर्तमान में दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों की प्रत्येक श्रेणी के लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क की 15 गुणा धनराशि रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर एकमुश्त जमा करनी होगी। जिन दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों में कोई कर्मचारी नहीं नियुक्त है, उन्हें पंजीकरण से मुक्त रखा जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में राज्य कर विभाग और लोक निर्माण विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने हासिल की बड़ी कामयाबी, ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी