हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई,
दूल्हे को दहेज में मिला बुलडोजर,
बुलडोजर रोजगार भी मिल गया है,
(यूपी डेस्क) यूपी में बुलडोजर का चलन दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है. हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई है, दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिले में किसी को दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला सामने आया है।इस दहेज के बारे में जब पूछा गया को दुल्हन के पिता ने बतया कि “कार देते तो खड़ी ही रहती। लेकिन बुलडोजर से कमाई होगी। बेटी को भी दामाद से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे। दो-तीन लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।”
दरअसल, हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाने क्षेत्र में देवगांव के रहने वाले विकास ऊर्फ योगेंद्र जो भारतीय नौसेना में कार्यरत है, उनके पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने अपने बेटे योगेंद्र की शादी इसी थाना इलाके के रहने वाले फौजी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ की है, जो बीती गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। लेकिन जब पिता ने अपनी बेटी को बिदा किया तो गिफ्ट में उसे बुलडोजर भी दिया। पिता द्वारा गिफ्ट में बुलडोजर दिए जान चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी में बुलडोजर मिलने की खबर प्रकाशित हुई, तो आम लोगों में इसकी चर्चा होने लगी। योगी के घर लोग बुलडोजर देखने को पहुंच रहे हैं। योगेंद्र ने बताया कि बुलडोजर रोजगार भी मिल गया है। उसे पहले दिन बिवांर में पाइप लाइन की खोदाई के लिए लगाया गया है।