Breaking News

योगी सरकार ने दी दिव्यांगजनों को बड़ी राहत, प्रयागराज में अलग-अलग योजनाओं में हजारों दिव्यांग हुए लाभान्वित

  • दिव्यांगजनों का सहारा बनी योगी सरकार

  • प्रयागराज में योजनाओं में हजारों दिव्यांग हुए लाभान्वित

  • योगी सरकार की जमकर की सराहना

प्रयागराज: योगी सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई बेहतर कदम उठा रही है। सरकार ने दिव्यांगजनों के उत्थान और उनकी जिंदगी को आसान बनाने की दिशा में नयी योजनाएं शुरू की हैं, तो पुरानी स्कीमों में मिलने वाली सुविधाओं में खासा सुधार कर धनराशि में इजाफा किया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं का उद्देश्य ही दिव्यांगजनों के लिए समावेशी समाज का निर्माण करना है। ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक पुनर्वास किया जा सके। इसी क्रम में अब दिव्यांगजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है। प्रयागराज में सरकार द्वारा संचालित अलग-अलग योजनाओं में हजारों दिव्यांगों को लाभ हुआ है।

सरकार द्वारा 5 योजनाएं दिव्यांगों के लिए संचालित की जाती हैं। दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 20989, 2018-19 में 22238, 2019-20 में 24386 और 2021-22 में 28406 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2534, 2018-19 में 1605, 2019-20 में 70, 2020-21 में 2666 और वर्ष 2021-22 में 1346 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। 5 वर्षों में इस योजना के तहत कुल 8221 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए है। दुकान निर्माण/संचालन ऋण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 38, 2018-19 में 34, 2019-20 में 32, 2020-21 में 45 और वर्ष 2021-22 में 45 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। 5 वर्षों में इस योजना के तहत कुल 194 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को सीएम योगी आज देंगे हेल्थ एटीएम की सौगात, शुरुआती चरण में लगेंगी पांच मशीनें

शादी- प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2017-18 में 21, 2018-19 में 08, 2019-20 में 04, 2020-21 में 04 और वर्ष 2021-22 में 06 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया है। 5 वर्षों में इस योजना के तहत कुल 43 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए है। दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत 2017-18 में 02, 2019-20 में दो दिव्यांग बच्चों का स्वरुपराजनी नेहरु चिकत्सालय प्रयागराज में डॉक्टरों द्वारा करेक्टिव सर्जरी कराई गई। कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 03 एंव 2021-22 में 06 श्रवण बाधित बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में कराई गई। 5 वर्षों में इस योजना के तहत कुल 11 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए है।

प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कई योजनाएं लागू है। इन योजनाओं की अलग-अलग शर्तें और मानक है जिसका लाभार्थी लाभ ले सकते हैं विकलांग इन योजनाओं का ऑनलाइन या जिले में स्थित दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के अंतर्गत कम से कम 40% दिव्यांगता से प्रभावित 18 से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांग जनों को उनके भरण पोषण हेतु ₹500 और उस अवस्था से ग्रसित दिव्यांगजन को ₹2500प्रति माह प्रदान किया जाता है। कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत कम से कम 40% दिव्यांगता से प्रभावित गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले विकलांग व्यक्ति को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण जैसे- ट्राई साइकिल, वैशाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वॉकर, कैलिपर्स आर्टिफिशियल हाथ-पैर आदि निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

दुकान निर्माण/संचालन ऋण योजना में सभी श्रेणी के दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दोगुने से अधिक न हो, आयु-18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो, जिनके पास स्वयं की दुकान हो, लीज पर अनुबंध के संचालन के लिए 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर शासन द्वारा दस हजार रुपये का ऋण जिसमें से 2,500/- अनुदान तथा -7,500 रुपये ऋण के लिए धनराशि दी जाती है। जिन दिव्यांगों के पास स्वयं की 110 वर्ग फीट भूमि उपलब्ध है, उनको दुकान निर्माण के अंतर्गत बीस हजार का ऋण के रूप में तथा 5000 अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही शादी- प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नवविवाहित कम से कम 40% विकलांगता से प्रभावित दंपतियों में केवल पति के दिव्यांग होने पर ₹15000, पत्नी के दिव्यांग होने पर ₹20000, पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर ₹35000 प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजनों जो आयकर की निर्धारित सीमा से कम आयवर्ग के होते हैं, वही आवेदन कर सकते हैं।

प्रयागराज के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नंदकिशोर याग्निक का कहना है कि बीते 5 सालों से जिले के कई हजार दिव्यांग लाभार्थी हुए हैं। दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की बात करें तो प्रयागराज के रहने वाले निहाल अहमद को विगत कई वर्षों से पेंशन मिल ही रही है। साथ ही साथ 2018 में सरकार के द्वारा ट्राई साइकिल भी दी गई है। निहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर सराहना कर रहे हैं। इसी तरह बमरौली के रहने वाले भैरव लाल और नाज भी सरकार के कार्यों की मुरीद हैं। इसी तरह कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लाभार्थी बसंती और मिठाई लाल भी बेहद खुश हैं। प्रयागराज कर्नलगंज के रहने वाले रीता पटेल और राजू पटेल को भी दुकान निर्माण और संचालन ऋण योजना का लाभ मिला है। शादी प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए धर्मेंद्र कुमार पांडे और अमर सिंह भी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा हेतु राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध कराये गए अनुमानित व्यय के अनुसार अधिक्तम 10000 रुपए एंव श्रवण बाधित बच्चों के कॉक्लियर इम्प्लान्ट हेतु अधिकतम 6 लाख रुपए प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान प्रदान किया जाता है। विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र(UDID) योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने एवं संपूर्ण भारत में पहचान पत्र दिलाने के रुप में मान्य UDID कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके चलते इन लोगों को तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचेगा।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …