Breaking News

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

  • बैठक में करीब 11 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  • कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। कैबिनेट बैठक में करीब 11 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आज प्रदेश में मनोरंजन कर विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों और निरीक्षकों के सेवा संवर्गों का वाणिज्यकर विभाग में विलय किया जा सकता है। इसके लिए मंगलवार को होने वाली योगी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के संबंधित संवर्गों में संविलयनकरण सेवा नियमावली-2022 कैबिनेट में पेश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: इंग्लैंड को हराने के बाद अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल

कैबिनेट बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक खरब डॉलर की बनाने के लिए सलाहकार चयन का प्रस्ताव और जिला स्तर पर अनुपयोगी 125 वाहनों के स्थान पर 125 नए वाहन खरीदने और जिला एवं क्षेत्र पंचायत आकस्किम व्यय नियमावली 1972 में संशोधन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में निजी विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का प्रस्ताव, नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन महाविद्यालयों को संबंधित राज्य विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के रूप में संचालित करने और फतेहपुर जिला चिकित्सालय के सात जीर्णशीर्ण भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।

विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से एक सीट खाली हुई है, जबकि दूसरी विधायक निर्वाचित होने के बाद पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई है। 25 जुलाई को अधिसूचना जारी करने के साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 1 अगस्त को नामांकन और 2 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 अगस्त तक नाम वापसी और 11 अगस्त को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी। सदस्य संख्या देखते हुए दोनों सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऑफिस में भी ऐसे योग आसन कर सकते हैं

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …