Breaking News

योगी सरकार का लघु उद्यमियों को तौहफा, 1.90 लाभार्थियों को बांटा गया 16 हजार करोड़ रुपया का ऋण

  • यूपी में MSME मेले की शुरुआत

  • सीएम ने बांटा 16 हजार करोड़ का लोन

  • 5 वर्षों में 96 लाख उद्यमियों को दिया जा चुका है लोन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब यूपी के युवाओं का भविष्य निखारने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कोशिश के तहत यूपी सरकार ने लाखों युवा उद्यमियों को फायदा पहुंचाने के लिए आज गुरुवाार को लखनऊ के लोकभवन में ऋण मेले का आयोजन किया गया। जहां सीएम योगी ने 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ भी किया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि प्रदेश सरकार छोटे उद्यमियों की मदद तो कर रही रही है। हम जल्दी ही एक ऐसी योजना लेकर आ रहे हैं जिसमें कि हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार या स्वत: रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि आज देश में युवा रोजगार के लिए भटक नहीं रहा है बल्कि लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। आज का युवा नई-नई योजनाओं को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में उद्योग लगाकर प्रदेश में रोजगार का संकट कम और रहा है। प्रदेश सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे और उनका लाभ सबको मिले, इस प्रकार के कार्यक्रम पर जोरदार दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल में भी यूपी पहला राज्य था जहां से लोन मेला की शुरुआत हुई थी। आज वन ड‍िस्‍ट्र‍िक्‍ट वन प्रोडक्‍ट योजना के माध्‍यम से भी प्रदेश में लोगों को बड़ी संख्‍या में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में एमएसएमई पि‍छड़ेपन का शिकार था। मगर अब यूपी के विकास में एमएसएमई अहम भूम‍िका अदा कर रहा है। शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम को अगर बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए तो कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। बैंकों को भी इस तरह की योजनाओं पर काम करना चाह‍िये।

यह भी पढ़ें: हेयर फॉल रोकने के लिए खाएं ये सुपर फूड्स

 

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …