Breaking News
FILE PHOTO

UP की जनता को योगी सरकार का तोहफा! होली के त्‍योहार पर 36 घंटे तक 1 मिनट भी नहीं कटेगी बिजली

  • होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा

  • डिस्‍कॉम को निर्देश और टोल फ्री नंबर जारी

  • अधिकारियों को दिए सख्‍त निर्देश

यूपी डेस्क: यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इस बार होली पर प्रदेशवासियों को खास तोहफा दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि त्‍योहार पर 36 घंटे तक एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं होनी होगी। इसका मतलब हुआ कि राज्‍य के हर कोने में अनवरत बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। घोषणा में कहा गया है कि 7 मार्च शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं को कटौती मुक्त बिजली सप्लाई होगी।

पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने सभी बिजली कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। चेयरमैन ने कहा कि बिजली आपूर्ति में अगर स्थानीय स्तर पर कोई समस्या आती है तो उसे कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। 1912 टॉल फ्री नंबर पर आई शिकायतों का तत्काल समाधान हो।

                                            electricity.

उन्होंने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें। एम देवराज ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था हेतु पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री तैयार रहनी चाहिए।

                                          होली के मौके पर बिजली कटौती नहीं होगी.

होली के मौके पर पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि इस प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने दायित्‍वों का ठीक से पालन करेंगे। उपभोक्‍ताओं को तय शेड्यूल से बिजली मिले, इसके लिए प्रबंध निदेशक अपने स्‍तर से मॉनिटरिंग करेंगे। अगर स्‍थानीय स्‍तर पर कोई समस्‍या आती भी है तो उसे तत्‍काल ठीक करने का पूरा प्रबंध पहले ही किया जाना चाहिए।

                                       

सभी वितरण अधिकारी अपने दायित्यों का निर्वहन करें।देवराज ने निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध निदेशकों को अपने स्तर से अभी से प्रभावी निगरानी करने तथा वितरण में लगे सभी अधिकारियों को लगातार सजगता बरतने का निर्देश दिया है। विद्युत आपूर्ति में यदि स्थानीय स्तर पर कहीं कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसके लिए आवश्यक गैंग और सामग्री तैयार रहनी चाहिए।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …