Breaking News

सीएम योगी को नन्हे कलाकारों का ‘गिफ्ट’, 100 दिन पूरे होने पर नन्हे बच्चों ने गाया गीत…

  • [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1dBShr-ov2s[/embedyt]
  • 100 दिन पूरे होने पर बच्चों ने गाया गीत
  • सीएम के कामकाज पर तैयार किया गाना
  • दो भाईयों ने खुद लिखा है गाना
  • 11 साल के हैं असित और 6 साल के हैं आरव

प्रयागराज- प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक तरफ जहां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड सामने रखा है, तो वही दूसरी तरफ प्रयागराज के दो नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो और ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। 11 साल के असित और 6 साल के आरव साईं ने इस गानों को खुद ही लिखा है ,कंपोज़ किया है और खुद ही गाया भी है।

प्रयागराज के सुपरस्टार

प्रयागराज में साई ब्रदर्स नाम से मशहूर प्रयागराज के इन नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर के यह गाना बनाया है। बड़े भाई असित साई का कहना है कि जब वह छोटा था तो उसको अपने घर के आस-पास बहुत गंदी थी दिखाई देती थी लेकिन जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो गंदगी भी कम होती दिखी साथ ही  हर जगह सफाई कर्मचारी दिखने लगे। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ और एक नई तस्वीर प्रदेश की दिखाई देने लगी ।

यह भी पढ़े-पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर प्रशासन का शिकंजा, सहारनपुर में कोठियों पर चलाया बुलडोजर

असित बीते 7 सालो से म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर रिहर्सल कर रहा है जबकि उसका छोटा भाई आरव 2 साल से गाना गा रहा है। दोनों भाइयों ने अपने घर मे ही एक छोटा स्टूडियो भी बनाया है जहां हर दिन दोनो भाई रिहर्सल किया करते है। अपने स्टूडियो में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई है और एक पोस्टर भी तैयार किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए दोनों भाई नजर आ रहे हैं। आप भी सुनिये इन नन्हे कलाकरों का गाना..

“देखो देखो यूपी में देखो यूपी में बाजे रे शहनाई

मुस्कुराया हर चेहरा हर ओर खुशी है छाई 

देखो देखो यूपी में, देखो यूपी में योगी जी की मेहनत रंग लाई

मुस्कुराया है हर चेहरा हर ओर खुशी है छाई 

देखो योगी जी ने चीर के अंधेरा नया सूरज उगाया है

जो कोई ना कर पाया वह करके आज दिखाया है

अपराधियों और माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया है

देखो देखो यूपी में देखो यूपी में बाजे रे शहनाई”

यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर अखिलेश और प्रियंका ने सका तंज, सपा अध्यक्ष ने कहा- यूपी हुआ गोरखधंधे से बरबाद

आपको बता दे दोनो साई ब्रदर्स पिछले 2 दिनों से इस गीत को बनाने में लगे हुए है। इससे पहले भी साई ब्रदर्स कई गीत बना चुके है चाहे चुनाव के दौरान वोटिंग अवेयरनेस सांग हो या फिर कोरोना जागरूकता गीत। अब साईं ब्रदर्स की चाहत है कि जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ इनके गीतों को सुनें और आशीर्वाद दें ।

प्रयागराज से सैय्यद आकिब रज़ा की रिपोर्ट

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …