Breaking News

Youtube Channel Block: केंद्र सरकार ने 78 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का दिया आदेश, ये है वजह

  • केंद्र सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनलों को किया ब्लॉक

  • झूठीं खबरें फैलाकर गुमराह करने का आरोप

नेशनल डेस्क: मंगलवार को केंद्र सरकार ने ऐसे 78 यूट्यूब न्यूज चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो झूठीं खबरें फैलाकर भारतीयों को गुमराह करने के मकसद से चलाए जा रहे थे। इससे पहले 5 अप्रैल को आईबी मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया था।

BREAKING NEWS: Our YouTube Channel Is Officially Launched | YWCA Saskatoon

आईबी मिनिस्ट्री का कहना था कि ये चैनल भारत की सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय संबंध के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। यह देखा जा रहा था कि ब्लॉक किए गए इन भारतीय यूट्यूब आधारित चैनलों द्वारा यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से संबंधित और अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खराब करने के इरादे से अत्यधिक मात्रा में फर्जी विषय-सामग्री प्रकाशित की जा रही थी।

5 Ways to Grow Your YouTube Channel

क्या था काम करने का ढंग
ब्लॉक किए गए भारतीय यूट्यूब चैनल कुछ टीवी समाचार चैनलों के टैम्पलेट और लोगों को इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें उनके समाचार एंकरों की तस्वीर भी शामिल थी ताकि दर्शकों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि समाचार प्रमाणिक था। सोशल मीडिया समाचार को वायरल करने के लिए झूठे थमनेल का उपयोग किया जाता था और वीडियो के शीर्षक एवं थंबनेल को अक्सर बदल दिया जाता था। कुछ मामलों में यह भी देखा गया कि सुनियोजित तरीके से भारत विरोधी खबरें पाकिस्तान से आती थीं।

Spia Live – Carla Maffioletti

बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के साथ घनिष्ठ संबंध रखने के लिए विदेशी आधारित पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के ऐप्स वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया था। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि किस तरह पाकिस्तान दुनियाभर में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंटों से भारत के खिलाफ प्रोपैगेंडा को बढ़ावा देता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …