Breaking News

मेरठ में मिड डे मील खाने से 12 छात्राएं बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

  • मेरठ में मिड डे मील खाने से एक दर्जन छात्राएं बीमार

  • कई छात्राओं की हालत गंभीर

  • खाने में दी गई थी पकौड़ी और दाल रोटी

मेरठ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद अचानक एक दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई । आलम यह रहा कि आनन-फानन में छात्राओं को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां छात्राओं का उपचार किया जा रहा है. वहीं गंभीर अवस्था को देखते हुए एक छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का है जहां करीब 90 छात्राएं पढ़ने आती हैं. मंगलवार को जब मिड डे मील के तहत छात्राओं को चाय पकौड़ी और दाल रोटी खाने के लिए दी गई तो उसे खाने के बाद अचानक छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी. एक के बाद एक करके कई छात्राएं तबीयत बिगड़ने का शिकार होने लगी जिसे देखते हुए विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 1 दर्जन से अधिक छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां छात्राओं का उपचार किया जा रहा है. वही इन छात्राओं में से तीन छात्राओं की हालत ज्यादा गंभीर दिखाई दी जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. । वहीं बीएसए मेरठ का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती छात्राओं का इलाज किया जा रहा है और वो अब खतरे से बाहर है जबकि एक छात्रा फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है जिसका उपचार किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को दिए जाने वाले खाने की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर किस वजह से इन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी.

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …