Breaking News

कंबोडिया के होटल-कसीनो में हुआ हादसा,10 की मौत, 30 घायल

  • कंबोडिया में एक होटल में भयानक आग लग गई

  • हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई

  • होटल में आग से भारी नुकसान देखने को मिला

  • कैसीनो के अंदर कई विदेशी नागरिक भी मौजूद थे

(इंटरनेशनल डेस्क) कंबोडिया में एक होटल में भयानक आग लग गई है, जहां 10 लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएफपी ने कंबोडिया पुलिस के हवाले से बताया कि यह दर्दनाक हादसा थाईलैंड की सीमा पर कंबोडिया के एक होटल-कसीनो में हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें किस तरह आसमान में उठ रही है.

होटल में आग से भारी नुकसान देखने को मिला जबकि फायर ब्रिगेड की ओर से दावा किया गया है कि अब तक 70 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। होटल में आग की ये घटना आधी रात के आसपास शुरू हुई, जिसके बाद भड़कते हुए आग ने बिल्डिंग के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत में अभी भी करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपातकालीन विभाग की मानें तो सुबह 8 बजे तक कुल 53 लोगों को बचाया जा चुका है। होटल और कैसीनो परिसर में लगभग छह घंटे से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं कुछ वीडियो में तो होटल का एक बड़ा भाग अभी तक जलता दिखा। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को लाया गया है।

Cambodia Hotel Fire: कंबोडिया के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 30 घायल

कुछ वीडियो क्लिप में तो होटल के भीतर से लोगों को जान बचाने के लिए बाहर कूदते भी देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने के समय कैसीनो के अंदर कई विदेशी नागरिक भी मौजूद थे. रिपोर्ट में थाई विदेश मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,घायलों को थाईलैंड के सा केओ प्रांत के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …